आज 12/06/2025 को भूगोल विभाग में MA/MSc IV Semester, students की Dissertation/ रिसर्च प्रोजेक्ट की एक्सटर्नल मौखिक परीक्षा डॉ, नुपुर बुधौलिया , सहायक अध्यापक भूगोल विभाग, डी ए वी कॉलेज, कानपुर के निर्देशन संपन्न हुआ जिसमें करीब 60 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। स्टूडेंट्स ने अपने अपने रिसर्च प्रोजेक्ट का PPT के साथ परीक्षक के सामने अपना प्रेजेंटेशन दिया। अन्त मे वर्तमान भूगोल में परिवर्तन नियम पर डॉ नुपुर बुधलिया के द्वारा एक संक्षिप्त भाषण दिया गया। इस कार्यकम में भूगोल विभाग सभी अध्यापक एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।