दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को कॉलेज के *जंतु विज्ञान विभाग* में *क्विज़ प्रतियोगिता* का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कुल *50 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया*।
इस अवसर पर *प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्र जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व* तथा *कॉलेज में शिक्षा के वातावरण* पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम का *सफल आयोजन डॉ. माधुरी यादव* जी के द्वारा किया गया | कार्यक्रम का *संचालन डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव* जी के द्वारा किया गया | विभाग की *इंचार्ज प्रो. इंद्राणी दुबे जी ने तथा प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्र जी ने शीर्ष 10 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र* प्रदान किए तथा अन्य प्रतिभागियों को *सांत्वना प्रमाणपत्र (कंसोलेशन सर्टिफिकेट)* दिए।
इस प्रतियोगिता में *बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अदिति मिश्रा ने प्रथम स्थान* प्राप्त किया
इस आयोजन में विभाग के अन्य शिक्षक — *प्रो. संदीप शुक्ला, प्रो. अभिनव, डॉ. अनुपम दुबे एवं श्री श्याम नारायण मिश्र* जी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
साथ ही विभाग के *अन्य शिक्षणेतर कर्मचारियों* ने भी कार्यक्रम की सफलता में सराहनीय योगदान दिया।




