रोजगार मेला New

दिनांक 26/09/2025 को उत्तर प्रदेश शासन व प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प “हर हाथ, हर परिवार को रोजगार” के तहत प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय, कानपुर नगर एवं डीबीएस कॉलेज गोविंद नगर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कॉलेज परिसर में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी, कालेज के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्रा एवं अन्य अतिथियों  ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सेवायोजन मंडल कानपुर के सहायक निदेशक उज्ज्वल कुमार सिंह तथा सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी प्रिया गौतम मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि मैथानी ने कहा कि ऐसे रोजगार मेले युवाओं के कैरियर निर्माण में सहायक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने कौशल को निखारने और अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। सहायक निदेशक उज्ज्वल कुमार सिंह ने सेवायोजन पोर्टल की उपयोगिता एवं आउटसोर्सिंग भर्ती की जानकारी दी। प्राचार्य जी ने सभी अतिथियों, कंपनियों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे मेलों के आयोजन की घोषणा की। मेले का संचालन प्रोफेसर इंद्राणी दुबे ने किया।

रोजगार मेले में लोहिया इंडस्ट्रीज, सम्भव फाउंडेशन (मीशो व माइक्रोसॉफ्ट), यजाकी इंडिया, मदरसन मेट ऑटोमेटिक, करियर ब्रिज सॉल्यूशन, एएस वर्ल्ड ग्रुप, श्रीराम फाइनेंस, ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज, क्वैस करियर, पंकज इंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों ने प्रतिभाग किया। कुल 2347 छात्रों ने मेले में भाग लिया, जिनमें से 1040 छात्र-छात्राओं को शॉर्टलिस्ट कर 10 हजार से 30 हजार रुपये मासिक वेतन पर चयनित किया गया। वहीं 395 छात्रों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की सफलता में डीबीएस कॉलेज और सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस व रेंजर्स के कैडेट्स ने सक्रिय भूमिका निभाई।














 
close-link
Scroll to Top