प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम, रोवर्स/रेंजर्स यूनिट (2025-26)

डी.बी.एस.कॉलेज,कानपुर में रोवर्स/रेंजर्स यूनिट का दिनांक 11/08/2025 से 13/08/2025 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।रोवर्स/रेंजर्स यूनिट के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रोवर्स/रेंजर्स स्वयंसेवकों को समाज सेवा, नेतृत्व, टीम वर्क और प्राथमिक चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाना था। यह शिविर छात्रों को आत्म-निर्भर बनने और सामाजिक कार्यों के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया। डी.बी.एस. कॉलेज, कानपुर में आयोजित यह तीन दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर बेहद सफल रहा। छात्रों ने न केवल नए कौशल सीखे, बल्कि उनमें सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा की भावना भी बढ़ी। इस शिविर ने युवा स्वयंसेवकों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अनिल कुमार मिश्रा जी के निर्देशन में व रोवर्स रेंजर्स समिति के प्रभारी डॉ. प्रवीण कुमार सिंह व डॉ. अनिता सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जिला संगठन आयुक्त रोवर्स/रेंजर्स सी एस जे एम यू, कानपुर के प्रदीप कुमार त्यागी एवं श्रीमती अंजना सिंह कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ अजय कुमार, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. दीपक त्रिपाठी, डॉ. ओ. पी. गुप्ता, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. शिव नारायण सिंह, डॉ. आशीष शुक्ला, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. जगदीप दिवाकर उपस्थित रहे।














 
close-link
Scroll to Top