Rovers and Rangers one day training program

आज दिनांक 31/05/2025 दिन शनिवार को डी.बी.एस. कॉलेज, कानपुर में रोवर्स/रेंजर्स स्वयंसेवकों के लिए आयोजित एक दिवसीय जनरल इन्फोर्मेशन कोर्स रोवर्स प्रभारी डॉ प्रवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सेवाभाव, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना था।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्री महेंद्र कुमार (रोवर्स हेड ) इस कार्यक्रम में रोवर्स/रेंजर्स ने विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों में भाग लिया। इनमें प्राथमिक उपचार का गहन अभ्यास, आपदा प्रबंधन की तकनीकें, और कई साहसिक गतिविधियां शामिल थीं। प्रतिभागियों को सामुदायिक सेवा के महत्व से भी अवगत कराया गया और उन्हें सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार मिश्रा ने समापन समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को अनुशासन, टीम वर्क और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने रोवर्स/रेंजर्स के सिद्धांतों – ‘ईश्वर और देश के प्रति कर्तव्य’, ‘दूसरों की सहायता करना’ और ‘स्काउट/गाइड नियम का पालन करना’ – के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में रेंजर्स प्रभारी महिला डॉ अनीता सिंह , एन सी सी प्रभारी डॉ अजय कुमार, एन एस एस प्रभारी डॉ गौरव सिंह,प्रॉक्टर डॉ दीपक कुमार उपस्थिति रहे।














 
close-link
Scroll to Top