Gandhi Jayanti (Awareness program by Poster and Rangoli competition)

महाविद्यालय में रोवर्स एंड रेंजर्स (Rovers and Rangers) इकाई द्वारा गांधी जयंती को बड़े ही उत्साह और प्रेरणा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रोवर्स प्रभारी डॉ प्रवीन कुमार सिंह और रेंजर्स प्रभारी डॉ अनीता सिंह के नेतृत्व में यूनिट के छात्र-छात्राओं ने एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम चलाया, जिसके केंद्र में रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता रही।
छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए सुंदर रंगोली बनाई और प्रेरणादायक पोस्टर तैयार किए। इन पोस्टरों में उन्होंने महात्मा गांधी के संदेश और आदर्शों को कला के माध्यम से प्रभावी ढंग से चित्रित किया। इस पहल का उद्देश्य समाज को गांधीजी के सिद्धांतों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो.अनिल कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में गांधीजी के जीवन, दर्शन और उनके अमूल्य योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को गांधीजी के आदर्शों जैसे सत्य, अहिंसा और सादगी को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में प्रो.शैलेंद्र शुक्ला, डॉ कौशलेंद्र तिवारी,डॉ.अजय कुमार सहित अन्य गणमान्य शिक्षक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल एक रचनात्मक मंच था, बल्कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के महान विचारों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी था।














 
close-link
Scroll to Top