पोस्टर प्रतियोगिता (भौतिक विज्ञान विभाग)

भौतिकी विभाग, डी.बी.एस. कॉलेज, कानपुर में “मेरी प्रयोगशाला – मेरे प्रयोग” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई, जिसमें बी.एससी. एवं एम.एससी. के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी-अपनी कक्षा में किए गए प्रयोगों पर आधारित वैज्ञानिक पोस्टर प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित पोस्टरों में प्रयोगों की अवधारणाएँ, प्रक्रिया, विश्लेषण तथा परिणामों को अत्यंत रचनात्मक एवं वैज्ञानिक तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिससे प्रतियोगिता ज्ञानवर्धक और आकर्षक बनी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष तथा विभाग के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रो. अनुराग मिश्रा, डॉ. निरुपमा सक्सेना, डॉ. आर. के. मिश्रा और डॉ. महेन्द्र कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी पोस्टरों का मूल्यांकन वैज्ञानिक प्रस्तुति, स्पष्टता, प्रयोग की प्रासंगिकता तथा नवाचार के आधार पर किया। बी.एससी. श्रेणी में वेदांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, भाव्या ने द्वितीय स्थान तथा कृष्णम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एम.एससी. श्रेणी में हिमांशी प्रथम, ऋद्धिमा द्वितीय और आयुषी तृतीय स्थान पर रहीं। इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. स्वदेश कुमार गुप्ता एवं डॉ. ओ. पी. गुप्ता द्वारा किया गया, जिनके मार्गदर्शन और समन्वय से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे शैक्षणिक एवं वैज्ञानिक आयोजनों में निरंतर भाग लेते रहना चाहिए, क्योंकि ये कार्यक्रम उनके ज्ञान, आत्मविश्वास और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सुदृढ़ करते हैं।

Scroll to Top