भौतिकी विभाग द्वारा 17/07/2025 को नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रथम वर्ष के छात्रों को विभाग की कार्यप्रणाली, शैक्षणिक गतिविधियों, संसाधनों और अनुशासन संबंधी नियमों से अवगत कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके उपरांत विभागाध्यक्ष प्रो. प्रज्ञा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विभाग की परंपराओं, उपलब्धियों और भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भौतिकी केवल एक विषय नहीं, बल्कि सोचने की एक वैज्ञानिक पद्धति है, जिसे आत्मसात करने से ही असली ज्ञान प्राप्त होता है।
इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापकों डॉ. ओ. पी. गुप्ता, डॉ. स्वदेश गुप्ता, प्रो. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. आर. के. मिश्रा, एवं डॉ. अभिषेक जौहरी ने छात्रों को पाठ्यक्रम, प्रयोगशाला कार्य, शोध की संभावनाओं और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। इसके अतिरिक्त, छात्रों को लाइब्रेरी सुविधा, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म, काउंसलिंग सहायता, एंटी-रैगिंग नीति, और विभागीय अनुशासन के नियमों से भी अवगत कराया गया|