DBS college के भूगोल विभाग के छात्र, दिनांक 29 जून 2025, को प्रशासन के द्वारा चल रहे नून नदी कानपुर के पुनर्जीवित और सफाई कार्यक्रम प्रोजेक्ट में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक विभागाध्यक्ष डॉ गौतम हाल सर और डॉ के सी त्रिपाठी सर के संरक्षण और मार्गदर्शन में श्रमदान करने हेतु चौबेपुर ब्लॉक के देदूपुर गांव में नून नदी के सफाई अभियान के लिए गए। वहां हम नून नदी के बहाव में आने वाली मुख्य बाधा प्रदूषण ( कचरा, पॉलीथीन, पूजन सामग्री, और जमी हुई सिल्ट) को नदी से निकालकर एक जगह इकट्ठा करने के इस छोटे प्रयास में सफल रहे। साथ ही इस प्रयास में हमारे साथ गांव के स्थानीय लोग भी जुड़े। कुछ लोग समय समय पर अपने स्तर पर सफाई और वृक्षारोपण जैसे कार्य और प्रशासन को समय समय पर नदी बहाव तथा उससे संबंधित जानकारी देने का कार्य करते रहते है उन्हीं में से विशेष भागीदारी के रूप में राम कुमार जी और इंदल जी तथा अन्य सहयोगियों ने हमें नदी के प्रदूषण से संबंधित जानकारी दी और वहां पर प्रशासन के द्वारा जो प्रयास किए जा रहे है, उनसे अवगत कराया। हमने भी उन स्थानीय लोगों को नदी की सफाई हेतु जागरूक किया। हम छात्रों का विभाग को, गौतम सर को और केसी सर को बहुत बहुत आभार जो हमें ऐसे अवसर प्रदान करते है जिससे हमारे भविष्य का रचनात्मक विकास होगा।