भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती New

दिनांक 25.12.2025 को एनएसएस यूनिट, डीबीएस कॉलेज कानपुर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा जी ने की तथा संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने किया Iअटल बिहारी वाजपेई जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य महोदय ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के ऐसे विशिष्ट व्यक्तित्व थे, जिन्होंने विचार, व्यवहार और वाणी—तीनों से राष्ट्र को दिशा दी। उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था—वे कुशल राजनीतिज्ञ, संवेदनशील कवि, ओजस्वी वक्ता और दूरदर्शी राजनेता थे। सरल जीवन, सौम्य स्वभाव और सशक्त राष्ट्रवाद उनके व्यक्तित्व की प्रमुख विशेषताएँ थीं। विरोधियों के प्रति भी सम्मान का भाव रखना उनकी राजनीतिक संस्कृति का परिचायक था।

अटल जी का व्यक्तित्व संवाद, सहमति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित था। वे वैचारिक दृढ़ता के साथ-साथ लचीलापन भी रखते थे। कठिन परिस्थितियों में भी संतुलित निर्णय लेना उनकी नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। वे राजनीति में शुचिता और मर्यादा के पक्षधर थे, जिसने उन्हें सर्वमान्य नेता बनाया। प्राचार्य जी के वक्तव्य के पश्चात डॉ. गौरव सिंह, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौतम हाल, डॉ. अजय कुमार व डॉ. अनुपम दुबे द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए I कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ,एनसीसी कैडेट्स व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया I

Scroll to Top