दिनांक 14 जुलाई 2025 को डी.बी.एस. कॉलेज, गोविंद नगर, कानपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा जी, एन.सी.सी. ऑफिसर डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. आशीष कुमार शुक्ला, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. गौतम हाल, डॉ. रितेश कुमार, डॉ. अरुणेश अवस्थी एवं श्री पवन श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में एन.सी.सी. के सभी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए वृक्षारोपण किया। सभी उपस्थितजनों ने अधिकाधिक वृक्ष लगाने तथा उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण जागरूकता की दिशा में एक सार्थक प्रयास था, बल्कि छात्रों के बीच प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ाने में सहायक रहा।