MOU agreement

आज दिनांक 09 जून 2025 को डी.बी.एस. पी.जी. महाविद्यालय, कानपुर तथा Xelpmoc Design and Tech Limited के बीच एक महत्त्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता शैक्षणिक एवं अधिगम तकनीकों में नवीनतम तकनीकी विकास, विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) तथा मशीन लर्निंग (Machine Learning) के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने हेतु किया गया है।

इस समझौते का उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल विकास को तकनीकी दृष्टिकोण से सशक्त बनाना है। दोनों संस्थान मिलकर कार्यशालाओं, वेबिनार, अतिथि व्याख्यान, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं प्रोजेक्ट-आधारित अधिगम गतिविधियों का आयोजन करेंगे जिससे छात्रों को उद्योग से जुड़े अनुभव प्राप्त हो सकें। इसके अतिरिक्त, यह सहयोग अकादमिक गुणवत्ता में सुधार, पाठ्यक्रम की समकालीनता बनाए रखने और रोजगारोन्मुखी शिक्षा को सशक्त करने में सहायक होगा।

इस समझौते पर डी.बी.एस. पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्रा, Xelpmoc Design and Tech Limited के हेड ऑफ टेक्नोलॉजी श्री नौशाद वली, आई.क्यू.ए.सी. के समन्वयक प्रो. के.के. श्रीवास्तव, प्रो. सुनील कुमार तथा एम.ओ.यू. की समन्वयक डॉ. तमन्ना बेगम द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकगण – प्रो. सी.एम. सक्सेना, प्रो. विवेक पाण्डेय, डॉ. गौतम हाल, डॉ. मन्जू भास्कर, डॉ. दीपाली द्विवेदी, डॉ. अनीता निगम, डॉ. अनुपम दुबे एवं डॉ. अजय कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस समझौते से दोनों संस्थानों के बीच एक नई शैक्षणिक और तकनीकी साझेदारी का शुभारंभ हुआ है, जो भविष्य में शिक्षा और उद्योग के बीच सेतु का कार्य करेगी।














 
close-link
Scroll to Top