13 अगस्त 2025 को डी.बी.एस. कॉलेज की “मिशन शक्ति समिति “द्वारा गुड टच बेड टच” जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति समिति की संयोजिका डॉ. नीति सिंह ने महिलाओं एवं बालिकाओं का ऑफिस ,कॉलेज या अन्य स्थान पर होने वाले शारीरिक शोषण की पहचान एवं उसके विरोध करने के विषय में जानकारी दी एवं एक लघु नाटिका द्वारा इसे छात्राओं को समझाने का प्रयास किया गया। इसके अतिरिक्त डॉ. मंजू अवस्थी एवं डॉ. अर्चना सक्सेना ने भी अपने विचारों को बच्चों के समझ व्यक्त किया। छात्राओं को किसी भी प्रकार के शोषण का विरोध करने की शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम में डॉ. अनीता निगम, डॉ अनीता सिंह, डॉ. नीलम शुक्ला डॉ.शालिनी बाजपेई एवं डॉक्टर शिल्पी सक्सेना उपस्थित रहे।




