दिनांक 17/5/ 2025 को डी. बी.एस.कॉलेज की “मिशन शक्ति समिति” द्वारा “व्यक्तिगत स्वच्छता पर जन जागरूकता”का कार्यक्रम खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज गोविंद नगर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मिशन शक्ति समिति की संयोजिका डॉ. नीति सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता बहुत जरूरी है, उन्होंने छात्राओं से स्वच्छ रहने के विभिन्न उपायों की चर्चा की और उसके लाभ भी बताएं। इस अवसर पर समिति द्वारा छात्राओं को सैनिटरी पैड्स का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हरमीत कौर एवं “मिशन शक्ति समिति” के सदस्य डॉ. सीमा निगम, डॉ. अनीता निगम, डॉ. अर्चना सक्सेना, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. नीलम शुक्ला, डॉ .शालिनी बाजपेई भी उपस्थित रहे।