Mathmatical Quiz contest

दिनांक 11/ 10/ 2025 को डी.बी.एस. कॉलेज के गणित विभाग द्वारा मैथमेटिकल क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें गणित के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्विज का संचालन डॉ. नीति सिंह एवं डॉ .महेश चंद्र द्वारा किया गया। डॉ. शिल्पी सक्सेना ने क्विज के रिजल्ट की घोषणा की। क्विज में प्रथम स्थान अभय शुक्ला ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर सृजन पांडे रहे, तृतीय स्थान पुष्पेंद्र कुमार ,स्वयं प्रकाश पांडे एवं अमन सिंह सेंगर को मिला।














 
close-link
Scroll to Top