भारत के लौह पुरुष एवं राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को इतिहास विभाग, डी.बी.एस. कॉलेज,कानपुर के द्वारा एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इतिहास विभाग के शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रीय एकता हेतु संदेश दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए भारत के राष्ट्रीय एकता के प्रेरक सरदार वल्लभभाई पटेल के विषय में विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डॉ.गौरव सिंह ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय योगदानों एवं वर्तमान संदर्भ में राष्ट्रीय एकता की चुनौतियों एवं संभावनाओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. कृष्ण देव यादव ने विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन मूल्यों से प्रेरित होने एवं वर्तमान में राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण हेतु उनसे सीखने के लिए संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़ के भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किये।





