दिनांक 01/10/2024 को हिंदी विभाग द्वारा छात्र परिषद का गठन किया गया। छात्र परिषद का गठन चुनाव के आधार पर किया गया। छात्र परिषद के चुनाव में स्नातक व परास्नातक के छात्र–छात्राओं ने प्रतिभाग किया। चुनाव के पश्चात सर्वसम्मति से बी.ए . तृतीय वर्ष की छात्रा लक्ष्मी पाण्डेय अध्यक्ष, एम. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा सुप्रिया प्रजापति उपाध्यक्ष, एम. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रेया अग्निहोत्रि मंत्री, बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा वर्षा कनौजिया, मीडिया प्रभारी आनंद पाल व विशाल सचान, एम. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा कृति कुमारी कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यापक डॉ. दीपक त्रिपाठी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। निर्वाचन कार्यक्रम हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम बाजपेयी, डॉ. अनिता सिंह, डॉ. साधना अग्रवाल व श्री शिव नारायण सिंह की देखरेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।



