दिनांक 31/05/2025 डी.बी.एस. कॉलेज, कानपुर के भूगोल विभाग द्वारा एक विशिष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक किया गया। यह समारोह विभाग के उन कर्मठ, विद्वान एवं प्रेरणादायी शिक्षकों को समर्पित था, जिन्होंने विभाग को एक संगठित, दक्ष और शैक्षिक उत्कृष्टता से परिपूर्ण दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा इसे विशिष्ट पहचान दिलाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है।
यह सम्मान समारोह मुख्य रूप से विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर आर.के. मिश्रा जी के तीन दशकों की अथक एवं समर्पित सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त होने के अवसर पर उनके विदाई कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया। प्रोफेसर मिश्रा जी के दीर्घकालिक योगदान को विभाग सदैव कृतज्ञतापूर्वक स्मरण रखेगा।
इस गरिमामयी समारोह में पूर्व में सेवानिवृत्त एवं विभाग की अध्यक्षा रहीं डॉ. रंजना श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट अकादमिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, विभाग के पूर्व छात्र एवं शिक्षक रहे डॉ. रमन प्रकाश , जो वर्तमान में भारतीय महाविद्यालय, फर्रुखाबाद में भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें भी उनकी उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया। विभाग में लंबे समय तक शिक्षण कार्य करने के पश्चात छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में भूगोल विभाग के संस्थापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश चौहान तथा विभाग में लगभग डेढ़ वर्ष की शैक्षणिक सेवा देने के उपरांत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित होकर जिला हमीरपुर में जेल अधीक्षक के पद पर तैनात श्री मंजीव विश्वकर्मा को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह भव्य कार्यक्रम कॉलेज के माननीय प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज के पूर्व बर्सेर डॉ. सुनील कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. प्रत्यूष वत्सला के नेतृत्व में किया गया। इस समारोह के आयोजन में डॉ. गौतम हॉल, डॉ. अनिता निगम एवं डॉ. के.सी. त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।
यह महाविद्यालय स्तरीय कार्यक्रम था, जिसमें सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रोफेसर आर.के. त्रिपाठी, प्रोफेसर पी.एस. त्रिपाठी, प्रोफेसर एस.पी. सिंह, श्री राजेश निगम, श्रीमती मंजू अवस्थी, सुश्री प्रीति सिंह, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती अर्चना शुक्ला, श्री ओ.पी. गुप्ता, श्री ज्ञान प्रकाश, श्री अजय कुमार, श्री अनुपम दुबे, श्री महेंद्र कुमार, प्रोफेसर विकास मिश्रा, डॉ. आलोक कुमार, श्री अजीत कटियार, श्री शत्रुघ्न सिंह, श्री राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य कई गणमान्य शिक्षक उपस्थित थे।
समारोह में प्रोफेसर आर.के. मिश्रा के परिवार के सदस्यों, मित्रों एवं बंधु-बांधवों की आत्मीय एवं सौहार्दपूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यह समारोह न केवल सेवानिवृत्त एवं सम्मानित शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर था, बल्कि युवा पीढ़ी के शिक्षकों एवं छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।