डी.बी.एस. कॉलेज कानपुर में हर वर्ष की भांति 2025 का ‘अभिव्यक्ति’ वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर नगर के सांसद माननीय श्री रमेश अवस्थी जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत जिला अध्यक्षा माननीया श्रीमती स्वप्निल वरुण जी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मंजू अवस्थी ने की। इस अवसर पर अतिथियों के अतिरिक्त मंच पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्रा, आई. क्यू. ए. सी. समन्वयक प्रो. के. के. श्रीवास्तव व सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजिका डॉ. अर्चना शुक्ला उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रत्यूष वत्सला द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति अदिति दास द्वारा गणेश वंदना के साथ की गई। इसके पश्चात् कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में आस्था, सौम्या, आकांक्षा द्वारा राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति की प्रस्तुति की गई। अगली कड़ी के रूप में ‘श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन’ भजन पर प्रगति, वर्षा द्वारा मोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई। अगली कड़ी में ‘झांसी की रानी’ पर एक नाट्य मंचन की प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात् शास्त्रीय संगीत पर आधारित गीत ‘मेरे ढोलना सुन’ की सुंदर प्रस्तुति आकांक्षा, अदिति द्वारा की गई। आकृति पाण्डेय द्वारा सुप्रसिद्ध भजन ‘ऐसी लागी लगन’ का संगीतमय गायन प्रस्तुत किया गया। अगली प्रस्तुति के रूप में गुजराती नृत्य का प्रदर्शन किया गया। अगली कड़ी में सोशल मीडिया के अतिशय प्रयोग के चलते समाज में उत्पन्न हुई समस्याओं पर आधारित एक नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया। गरिमा श्रीवास्तव ने राष्ट्रभक्ति पर आधारित गीत की सुंदर प्रस्तुति की। इसके बाद कार्यक्रम में कव्वाली की प्रस्तुति वर्षा, नितेश, प्रगति, शोभित द्वारा की गई। विकास सागर ने गिटार वादन द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में नितेश, शोभित, वर्षा, संजना ने भांगड़ा की सुन्दर प्रस्तुति की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका डॉ. अर्चना शुक्ला ने अतिथियों समेत सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. आर.के. त्रिपाठी, प्रो. पी. एस. त्रिपाठी, प्रो. सुनील उपाध्याय, प्रो.राजीव सिंह,डॉ. अनीता सिंह, डॉ. अनीता निगम, डॉ. प्रीती सिंह, डॉ. हेमलता सांगुड़ी, डॉ. ज्ञानप्रकाश, डॉ. तृप्ति बिसारिया, डॉ.रितेश यादव, डॉ. रश्मि दुबे आदि उपस्थित रहे।