डी.बी.एस. कॉलेज, कानपुर में एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन दिनांक 18/08/2025 को सम्पन्न हुआ। इस समापन समारोह का उद्देश्य गत सप्ताह में आयोजित एंटी रैगिंग कार्यक्रमों की समीक्षा करना एवं उसका प्रभाव छात्रों पर दृष्टिगत करना था। एंटी रैगिंग समापन समारोह अत्यंत प्रेरणादायक व सार्थक रहा। इससे विद्यार्थियों में जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना का संचार हुआ। कार्यक्रम की सर्वप्रमुख उपलब्धि यह थी कि इसके माध्यम से एक ऐसा मंच तैयार होने में सफलता प्राप्त हो सकी जिससे शिक्षक, नव प्रवेशित व पूर्व छात्र- छात्राएं परस्पर जुड़कर महाविद्यालय में स्वस्थ वातावरण स्थापित करने में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ. बृजेंद्र सिंह सेंगर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रैगिंग एक गंभीर अपराध है, विद्यार्थी को इससे दूर रहना चाहिए। समिति की सदस्या डॉ. शालिनी बाजपेयी ने अपने संबोधन में कहा कि रैगिंग विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए बाधा उत्पन्न करने वाला तत्व है। समिति के सदस्य श्री शिव नारायण सिंह ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं से कहा कि रैगिंग एक अमानवीय गतिविधि है विद्यार्थियों को इसका पूर्ण निषेध करना चाहिए। एंटी रैगिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की रैगिंग गतिविधि का हिस्सा न बने व जागरूक होकर इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना कॉलेज प्रशासन को दें। समारोह के दौरान एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. गौरव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सभी छात्र – छात्राएं कॉलेज परिसर में मैत्रीपूर्ण व अनुशासित व्यवहार का पालन करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेशचंद ने किया जबकि कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिखा सक्सेना ने किया।




