डीबीएस कॉलेज कानपुर इतिहास विभाग के द्वारा दिनांक 25-26 मार्च 2025 को दो-दिवसीय अखिल भारतीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विषय “भारत में उदारीकरण एवं महिला जीवन के विभिन्न आयाम” रखा गया है। यह संगोष्ठी उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज द्वारा प्रायोजित है। प्रस्तुत संगोष्ठी के शीर्षक एवं उप शीर्षक पर आधारित शोध-पत्र/लेख आमंत्रित हैं। प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वह बढ़ चढ़कर के संगोष्ठी में प्रतिभा करें एवं अपना शोध-पत्र यथाशीघ्र निर्धारित मेल पर भेजें और संगोष्ठी में उपस्थित रहकर अपने शोध पत्र का प्रस्तुतीकरण भी देने का कष्ट करें।
प्रस्तावित सेमिनार के माध्यम से उदारीकरण से महिलाओं की स्थिति में आए सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक परिवर्तनों का आकलन करके उनके विकास की दिशा को निर्धारित करने में एक सहायता मिलेगी। भारतीय समाज में महिला सशक्तिकरण से हम सामाजिक न्याय,लिंग-भेदभाव और असमानता जैसी समस्याओं का निवारण करने का मार्ग निर्धारण कर सकेंगे। अतः आप सभी विद्वानों एवं शोधकर्ताओं से अनुरोध है कि संगोष्ठी में प्रतिभाग लेकर इसे सफल बनाएं।