व्याख्यान *मलिन बस्तियों में वृद्ध महिलाओं की स्थिति का एक समाजशास्त्रीय विश्लेषण* New

दिनांक 27 सितंबर 2025 को समाजशास्त्र विभाग डी बी एस कॉलेज द्वारा *मलिन बस्तियों में वृद्ध महिलाओं की स्थिति का एक समाजशास्त्रीय विश्लेषण* नामक विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में महिला महाविद्यालय की डॉ. अर्चना मिश्रा जी मलिन बस्तियों में वृद्ध महिलाओं की स्वास्थ्य की स्थिति, आर्थिक पराधीनता एवं पारिवारिक तिरस्कार जैसी स्थितियों के लिए औद्योगिकरण एवं संयुक्त परिवारों के विघटन जैसी स्थितियों को जिम्मेदार ठहराया एवं बदलते परिवेश में वृद्धों के प्रति समाज एवं सरकार को अपनी भूमिका को बढ़ाने का आव्हान किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्रा जी ने आधुनिकता एवं ग्रामीण जीवन में शहरीकरण के प्रभाव को वृद्धों की स्थिति में गिरावट का प्रभावी कारण माना एवं पारिवारिक मूल्यों को फिर से संजोने की आवश्यता बताई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे विभागाध्यक्ष प्रो राजीव कुमार सिंह ने भविष्य में वृद्धों की स्थिति के प्रति आगाह किया एवं युवाओं का आव्हान किया कि वह परिवार एवं पड़ोस के वृद्धजनों के प्रति भावनात्मक लगाव को प्रगाढ़ करे। कार्यक्रम में विभाग की डॉ हेमलता सांगुड़ी, डॉ जगदीप दिवाकर, डॉ प्रतिभा सिंह , शोध छात्रा नैना शुक्ला एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।














 
close-link
Scroll to Top