प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति (फेस 05) अभियान के तहत “महिला पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 “के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन आज दिनांक 27. 9.2025 को डी.बी.एस. कॉलेज की” मिशन शक्ति समिति” द्वारा किया गया। रैली को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा जी ने कहा कि ‘शिक्षा से ही बालिकाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जा सकता है’। रैली का संचालन मिशन शक्ति समिति की संयोजिका डॉ. नीति सिंह ने किया। रैली में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के साथ डॉ. मंजू अवस्थी, डॉ. अर्चना सक्सेना, डॉ. नीलम तिवारी ,डॉ. अनीता निगम, डॉ. अनीता सिंह एवं डॉ. शालिनी बाजपेई मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।