दिनांक 12/08/2025 को डी.बी.एस. कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस अत्यंत गरिमा एवं शुचिता के साथ मनाया गया। यूजीसी के निर्देशानुसार महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह के आयोजन का शुभारंभ माननीय प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्रा जी द्वारा किया गया।माननीय प्राचार्य जी ने अपने संबोधन में सभी नवागत छात्र-छात्राओं से आपसी सद्भाव, सहयोग एवं सम्मानपूर्ण व्यवहार बनाए रखने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि रैगिंग एक गंभीर अपराध है। जो न केवल विधिक दृष्टि से दंडनीय है बल्कि मानवीय मूल्यों के भी विपरीत है। महाविद्यालय परिसर में स्वस्थ, सुरक्षित और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखना प्रत्येक छात्र का दायित्व है। कार्यक्रम में एंटी रैगिंग समिति के अध्यक्ष डॉ. ओ.पी. गुप्ता जी ने नवागत छात्र- छात्राओं को यूजीसी के निर्देशानुसार एंटी रैगिंग शपथ दिलाई। शपथ में विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे कभी भी रैगिंग जैसी कुप्रथा में शामिल नहीं होगें और न ही किसी को इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे। कार्यक्रम में समिति के सदस्य डॉ. शिखा सक्सेना, डॉ. बृजेंद्र सिंह सेंगर, डॉ. शालिनी बाजपेयी, डॉ. महेश चंद, श्री शिव नारायण सिंह की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य माननीय शिक्षकगण प्रो. सुनील उपाध्याय, डॉ. अनुज वर्मा, डॉ आलोक श्रीवास्तव,डॉ. जे. पी. श्रीवास्तव, डॉ. मंजू भास्कर, डॉ. माधुरी यादव, डॉ. स्वदेश गुप्ता एवं डॉ. आशीष शुक्ला सहित सभी विद्वत जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।




