दिनांक 22/07/2025 दिन मंगलवार को शिक्षा शास्त्र विभाग और शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की संरचना और संस्कृति से परिचित कराना था। डॉ गौरव सिंह द्वारा मंच संचालन किया गया और विभाग के लोगो से परिचय कराया गया। प्राचार्य प्रो अनिल कुमार मिश्रा द्वारा छात्र छात्राओं को भावी जीवन की शुभकामनाएं दी गई और महाविद्यालय में नई गतिविधियों से परिचय कराया गया। डॉ अभिषेक जौहरी द्वारा संस्थान की दिन प्रतिदिन तकनीकि क्षेत्र में प्राप्त नई उपलब्धियों के बारे में बताया गया। अंत में शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीन सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में शिक्षा शास्त्र विभाग के अन्य सदस्य डॉ कौशलेंद्र तिवारी, डॉ अजय कुमार, डॉ दीपक कुमार उपस्थित रहे|





