NSS Certificate Distribution Ceremony for batch (2021-22 and 2022-23)

दिनांक 18.07.2025 को एनएसएस इकाई डीबीएस कॉलेज कानपुर के बैच –2021-22 तथा 2022– 23 के स्वयंसेवकों का सर्टिफिकेट वितरण व विदाई समारोह आयोजित किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ. के के श्रीवास्तव सर तथा संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह द्वारा किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ.के के श्रीवास्तव सर ने सभी समसेवकों को बताया कि जब आप कोई कार्य करेंगे तो उसकी तारीफ तथा आलोचना दोनों होगी और हमें आलोचना को सहर्ष स्वीकार करना चाहिए तभी हम वास्तव में विकास कर सकेंगे I एन एस एस कमेटी के मेंबर डॉ. जगदीप कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना में सामाजिक कार्यों में संलग्न रहने से आपके व्यक्तित्व का विकास होता है I यह आपको देश की समस्याओं तथा उनके समाधान हेतु सोचने को मजबूर करता है I कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को श्रम के प्रति सम्मान की भावना रखते को कहा जिससे देश में एक समावेशी समाज का निर्माण किया जा सके I कार्यक्रम अधिकारी व एनएसएस कमेटी के सदस्यों के वक्तव्य के बाद डॉ. के के श्रीवास्तव जी व कमेटी के सदस्यों द्वारा बैच 2021-22 व 2022– 23 के स्वयंसेवकों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया I सर्टिफिकेट वितरण के पश्चात स्वयंसेवकों का विदाई समारोह आयोजित किया गया I इसके पश्चात जलपान वितरण करके कार्यक्रम का समापन कर दिया गया I कार्यक्रम में एन एस एस कमेटी के सदस्य डॉ. जगदीप दिवाकर, श्याम नारायण मिश्रा , डॉ. रंजीत यादव व शिवनारायण सिंह भी उपस्थित रहे I














 
close-link
Scroll to Top