Congratulation to Mr. Anuj Kumar Verma and Dr. Kiran for new Patent *Latest*

महाविद्यालय के शिक्षक -शिक्षा (बीएड) विभाग के सहायक आचार्य श्री अनुज कुमार वर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर) एवं सहायक आचार्य डॉ किरन  (असिस्टेंट प्रोफेसर) एवं उनकी टीम को ‘’ARTIFICIAL INTELLIGENCE BASED DEVICE FOR STUDENT BEHAVIOR MONITORING IN CLASSROOM’’ के डिज़ाइन पर पेटेंट प्राप्त हुआ| यह उपलब्धि शिक्षा एवं शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है और हमारे महाविद्यालय के गर्व व् सम्मान की बात है I शिक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी के व्यवहार में परिवर्तन लाना होता है I चूँकि प्रत्येक विद्यार्थी का अपना व्यक्तित्व होता है जिसके द्वारा उसका व्यवहार निर्धारित होता है I व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन ही सीखना या अधिगम कहलाता है I कक्षा में विद्यार्थियों के व्यवहार को इस डिवाइस के द्वारा रिकार्ड किया जा सकता है उनको दिखाया जा सकता है साथ ही शिक्षक भी उसको देखकर अपनी शिक्षा शैली में सुधार कर सकता है साथ ही विद्यालय प्रशासन के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी के व्यवहार पर नजर भी रखी जा सकती है I शिक्षक-प्रशिक्षण में सूक्ष्म शिक्षण एवं कौशलों का विकास करने में भी यह डिवाइस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है I यह डिवाइस ARTIFICIAL INTELLIGENCE पर आधारित है जो आधुनिक तकनीकी क्रांति के अनुरूप है I














 
close-link
Scroll to Top